पीड़ित महिला ने पुलिस से जेवर वापस कराने की लगाई गुहार।
लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के पीथूपुर गांव निवासिनी एक महिला ने एक युवक पर जेवर हड़पने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी से जेवर वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। गांव निवासिनी रोशनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कस्बे के अली नगर मोहल्ला का रहने वाला साहिल उसकी एक जोड़ी झुमके, एक अंगूठी, नाक की बेसर अपने पास रख ली। मांगने पर नहीं दे रहा है। महारानीगंज गांव का रहने वाला एक युवक भी उसका सहयोग कर रहा है। पीड़िता ने जेवर वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
महिला ने जेवर हड़पने का लगाया आरोप ,आरोपित युवक का साथी कर रहा सहयोग
Click