महोबा के सीओ ने आडियो वायरल कर जताया कोतवाल से जान का खतरा

13


महोबा.07अक्टूबर
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात पुलिस उप अधीक्षक को महकमे के एक कोतवाल से जानमाल का खतरा होने की आडियो वायरल होने पर जांच के आदेश दिए गए है।
अपर पुलिस अधीक्षक आर0 के0 गौतम ने बताया कि महोबा सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक राजकुमार पांडेय के वायरल हुए कथित आडियो में उन्होंने गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाल बिजेंद्र भड़ाना से अपनी जान का खतरा बताया है। उनके द्वारा इस बात की शिकायत पूर्व में अनेक बार उच्चाधिकारियों से की गई। लेकिन अफसरों ने मामले में कोई तवज्जो नही दिया। अब सीओ द्वारा आडियो वायरल किये जाने से हड़कम्प मच गया है। एसएसपी गाजियाबाद ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक आलोक द्विवेदी को सोपी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोनी कोतवाल पर लगाये गए सीओ के आरोपो में सत्यता की पुष्टि जांच उपरांत ही हो सकेगी। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण उन्हें पन्द्रह दिन पूर्व महोबा से बाहर इलाज के लिए रिफर किया गया था। जिसके बाद वह अपने घर चले गए थे। उनके गाजियाबाद के आसपास ही अपने घर मे होम क्वारन्टीन होने की जानकारी दी जा रही है। सीओ राजकुमार पांडेय दो माह पहले ही स्थानांतरित होकर महोबा आये थे।
किसानों से धोखाधड़ी करए 1 लाख 75 हजार की नकली खाद बेची
चरखारी;महोबाद्ध विकासखंड के गौरहरी गांव में खाद माफिया द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी कर पौने दो लाख की नकली खाद बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के संगठन प्रभारी बालाजी ने चरखारी कोतवाली में नकली खाद विक्रेताओं के विरुद्ध शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की।
रबी की बुवाई के समय सहकारी समितियों के खाद के लाइसेंस निरस्त होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका फायदा उठा खाद के व्यापारियो ने गौरहरी के किसानों से संपर्क किया और उन्हें खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। परेशान किसान इन नकली खाद विक्रेताओं के झांसे में आ गए। जिसके बाद किसान अखिलेशए वीरेंद्र सिंह एदेव सिंह एजीतेंद्र एमहेंद्र आदि ने 1 लाख 75000 हजार की खाद उक्त ब्यापारियों से खरीद ली। खाद बेचने के बाद यह व्यापारी तो चंपत हो गएए परंतु जब किसानों ने खाद को उपयोग करने के लिए बोरिया खुलीं तो उसमें नकली खाद नजर आई। तब किसानों ने संगठन के लोगों से संपर्क किया और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया ।किसान संगठन के प्रभारी ने ठगी का शिकार बने किसानों के साथ आकर चरखारी कोतवाली में कथित विक्रेताओं के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल बिपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत करके जांच शुरू की गई है। किसानों के साथ ठगी करने वाले ब्यापारियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गोष्ठी आयोजित
महोबा.07अक्टूबर
प्रभागीय वन कार्यालय में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के समापन के अवसर पर बुधवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन उप प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने वन्य जीव जन्तुओ के महत्व को बताते हुए उन्हें पर्यावरण संतुलन में सहायक बताया। इस दौरान निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र.छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किये गए। रेंज अधिकारी आर0 के0 यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Click