- अम्ब्रऱीश, राज ललन त्रिपाठी के सौजन्य से हुआ श्रीमदभागवत कथा, वाचक छोटे सरकार
- क्षेत्र के शाहमऊ में मां अष्टभुजा देवी मंदिर में चल रही संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा
श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से भक्तों के कष्ट कट जाते हैं परम सुख एवं पुण्य की प्राप्ति होती है। उक्त उदगार क्षेत्र के शाहमऊ में मां अष्टभुजा देवी मंदिर आबादी कोट में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा में श्रीमद भागवत कथा का सुन्दर वर्णन करते हुए कथा व्यास आचार्य आयुष कृष्ण महराज जी छोटे सरकार जी ने ब्यक्त किए।कथा के दूसरे दिन व्यासजी ने राधे राधे नाम जप से शुरूआत करते हुए महाभारत की सुंदर कथा का चरित्र चित्रण श्रोताओं के समझ प्रस्तुत किया जिससे श्रोताओं ने व्यास जी की वाणी को खूब सराहा और कथा का ध्यान पूर्वक श्रोताओं ने श्रवण किया वहीं व्यास जी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा लोक कल्याणकारी एवं जन हितकारी है श्री मद भागवत कथा का श्रवण भक्तों को करना चाहिए। एक से 17 पुराण है जिसकी जानकारी जरूरी है । वेद के लिये ध्यान बहुत ही जरूरी है ध्यान के लुये वेद जरूरी है।कथा व्यास द्वारा किए गए श्रीमद भागवत कथा के सुन्दर वर्णन को सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध एवं भावविभोर हो गए।
श्रीमद भागवत कथा के आयोजक राजलंलन त्रिपाठी व निवेदक अम्ब्रीश त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 29 अक्तूबर से चल रही है कथा का समापन 4 नवम्बर को होगा।श्रीमद भागवत कथा के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन मन्दिर प्रागण मे ही किया जायेगा। इस अवसर पर अपने हथो से आयुष कृष्ण महाराज जी छोटे सरकार ने अपने हाथो से दर्जनो लोगो को सम्मान वस्त दान किया राजू दुबे एडवोकेट ग्राम प्रधान कूरा ओम प्रकाश तिवारी रामसुख मास्टर,देवी शंकर रममाकांत मिश्रा नारायण पुर शैलेश सोनी बन्टी दुबे जमुना प्रसाद पाण्डेय रिंकू पान्डे राम बरन अनिल पान्डे नीरज कुमार गुरू जी आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण लोग मौजूद रहे।