माघी पूर्णिमा में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

9

डलमऊ रायबरेली – कड़कडाती ठंड के बावजूद माघी पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं द्वारा ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा मैया के जयकारों के साथ पतित पावनी मां गंगा की अविरल अमृत मय जलधारा में आस्था की डुबकी लगाई गई और गंगा तट के किनारे स्थित मंदिरों और शिवालियों में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई। गंगा तट डलमऊ के किला घाट सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पक्का घाट संकट मोचन घाट पथवारी घाट आदि के साथ एक दर्जन से अधिक स्नान घाटों पर रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई गई संस्कृत महाविद्यालय बड़ा मठ डलमऊ के स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज ने बताया कि माघ माह की पूर्णिमा को मांगी शीर्ष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है जिसमें शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा था आज ही के दिन से पूरे वर्ष की पूर्णमासी का प्रारंभ इसी पूर्णिमा से होता है जिससे इसे मांघी शीर्ष पूर्णिमा से जाना जाता है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click