रायबरेली- जनपद रायबरेली में बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 620 अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति है।यह सभी अनुदेशक जुलाई से नियमित रूप से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे है।
अंशकालिक अनुदेशकों को साल में सिर्फ 11 महीने का मानदेय दिया जाता है।आखिरी बार इन्हें मई माह का मानदेय जून माह में मिला था।जून का मानदेय इन्हें नही मिलता।
इसके बाद नए सत्र में जुलाई व अगस्त माह का मानदेय आज तक भी नसीब नही हुआ।परियोजना द्वारा शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय का प्रेषण पीएमएफस से करवाने का आदेश निर्गत हुआ।ताकि समय से मानदेय खातों में भेजा जा सके।
जबकि कहानी उल्टी साबित हुई,समय पर देने की छोड़िए,अभी तक जुलाई व अगस्त का मानदेय अंशकालिक अनुदेशकों को नही मिला।
मानदेय न मिलने से अंशकालिक अनुदेशकों को अपना परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जबकि अनुदेशकों की सुनने वाला कोई नही है।किसी न किसी दिन किसी अनुदेशकों का सब्र टूटेगा तो कोई न कोई अनहोनी घट सकती है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट