मानव कल्याण के लिए नववर्ष पर प्रातःकाल शिवभक्त करेंगे पदयात्रा

19

रायबरेली। नववर्ष को प्रातःकाल शिवभक्त सराफा मंडी स्थित पंचमुखी स्वर महादेव मंदिर मैं पूजन अर्चन कर बाबा बालेश्वर धाम ऐहार तक पदयात्रा कर शिवजी का जलाभिषेक कर लोक कल्याण की कामना करेंगे।

कस्बे के तुलसी गेस्ट हाउस में नव वर्ष की पदयात्रा को लेकर शुभम के सेवादारों की एक विशेष मीटिंग आयोजित की गई जिसमें जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी के उद्घोष के साथओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति रजिस्टर्ड लालगंज द्वारा विगत 14 वर्षों से चलाई जा रही विशाल पदयात्रा एवं भंडारे को लेकर तुलसी उत्सव लॉन में एक बैठक आहूत की गई।

जिसमें विगत 14 वर्षों से चल रही यात्रा के बारे में विचार करने के पश्चात 1जनवरी 2023 दिन रविवार को होने वाली 15 में विशाल पदयात्रा एवं भंडारे के विषय में चर्चा की गई यह पदयात्रा पंचमुखी ईश्वर महादेव मंदिर सराफा मंडी से प्रारंभ होकर श्री भैरवनाथ मंदिर से होते हुए श्री बालाजी मंदिर होकर श्री बालेश्वर मंदिर बिहार के लिए प्रस्थान करेगी पद यात्रा की समाप्ति पर बालेश्वर मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति की इस बैठक में लालगंज की कई समितियों श्याम मित्र मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्याम सेवा मंडल राष्ट्रीय मानवाधिकार श्री बालेश्वर मंदिर रसोई मां दुर्गा आराधना सेवा समिति जय मां शीतला युवा कमेटी आदि का सहयोग प्रमुख रूप से प्राप्त हुआ।

समिति के संरक्षक गोवर्धन प्रसाद त्रिवेदीअध्यक्ष रविंद्र मुरारका उपाध्यक्ष पारुल गुप्ता सचिन सचिन गुप्ता कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता सेवादार शिव प्रताप गुप्ता दीपक भदोरिया सारंग प्राण त्रिवेदी दीप चंद गुप्ता उमाशंकर गुप्ता अंशु गांधी रौनक भदोरिया समाजसेवी केसी गुप्ता चेयरमैन रामबाबू गुप्ता विवेक शर्मा मनोज पांडे अप्पू शर्मा अजय रस्तोगी अनूप चौधरी नीरज गुप्ता गौरव गुप्ता गोपाल गुप्ता शशिकांत शर्मा शिवम गुप्ता पुष्कर गुप्ता विनय शर्मा मोहित गुप्ता विनोद मिश्रा अक्षय गुप्ता पवन शर्मा राहुल सिंह रितेश गुप्ता कमल सोनी पुष्पराज गुप्ता पंकज सोनी एवं समिति के समस्त सेवादार अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click