बारौं प्रधान आशा देवी ने कायम की मानवता की मिसाल
अवनीश कुमार मिश्र
प्रतापगढ़। बिहार ब्लॉक के बारौं ग्राम सभा में नॉवेल कोरोना के चलते बाहर से आने वालों को कोरेंटीन कर खान पान का ऐसा इंतजाम करवाया की आसपास के गांव के लिए मिसाल बन गई प्रधान आशा देवी सुबह की चाय से लेकर रात के भोजन तक की संपूर्ण व्यवस्था का उठाया जिम्मा। बाहर से आने वाले ग्रामीणों का दिल जीत लिया प्रधान आशा देवी ने।कोरेंटीन हुए लोगों से मुलाकात कर जानकारी मिली कि प्रधान आशा देवी ने हम लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था दे कर हमें एहसास नहीं होने दिया कि हम गांव के विद्यालय में रह रहे हैं। लोगों के मुताबिक सुबह चाय के साथ चना व दोपहर के भोजन में दाल, चावल, रोटी, सब्जी व सलाद मिलता है तथा शाम की चाय के साथ हलवे की भी व्यवस्था देखी गई रात को भी लजीज व्यंजन परोसा जाता है तथा समय समय पर हमारा रूटीन चेकअप भी करवाया जाता है। किसी प्रकार की कोई कमी हम लोगों को महसूस नहीं होने देती प्रधान आशा देवी। प्रधान के समर्थक भी पूरी तन्मयता से सेवा में लगे हुए हैं जिनमें मुख्य रूप से रमापति तिवारी इंटरमीडिएट कालेज के प्रबन्धक क्षीरसागर तिवारी, राजेश तिवारी प्रधान पति समय लाल, सफाई कर्मचारी वैभव शर्मा, सुशील सरोज, एवं ग्राम सभा की आशा बहन व अन्य सहयोगी गण सभी मिलकर पूरी निष्ठा व लगन से सेवा कर रहे हैं।कोरेंटीन हुए व्यक्तियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।