प्रतापगढ़। वैसे तो मांधाता क्षेत्र में कई गांव इस समय चर्चा में बना हुआ है जहां एक से बढ़कर एक मामला सामने आ रहा है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आ रहा है।
प्रतापगढ़ जनपद को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, परंतु धरातल पर इस मामले में बड़ा खेल हुआ है। जबकि सुबह शाम गांवों में महिलाए बच्चे बुजुर्ग सब खुले में शौच करने पर मजबूर। मनरेगा योजना में भी गुडरू गांव में गजब का खेल हुआ है आंकड़ों पर गौर करें तो पूरा गांव लकदक हो गया है। लेकिन बिकास धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
गरीबों को घर घर मिलने वाले शौचालय की संख्या 179 शो कर रहा है, वहीं केन्द्र सरकार 7200 रूपए एवं राज्य सरकार 4800 रूपए कुल मिलाकर रुपया 12,000 होता है, लेकिन धरातल पर किसको कितना मिला है इसमें भी बड़ा खेल हो गया।
फिलहाल गांव वालों का कहना है कि जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल के बाद ही मामले का बड़ा खुलासा होगा निष्पक्ष जांच के बाद कइयों की फंस सकती है गर्दन।
रिपोर्ट- अवनीाश कुमार मिश्रा