महराजगंज रायबरेली , मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीट पीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताते चले की मामला महाराजगंज कोतवाली इलाके के नाथगंज मजरे हलोर गांव का है। यहां के पासी बिरादरी की बस्ती में अचानक गांव के ही दबंग दंपत्ति एवं उसके पुत्रों नें युवक रामधनी पासी के घर के सामने पहुंच गाली देने लगे। गाली सुनकर रामधनी बाहर निकला तो दबंगों ने उसे दबोच कर लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई के दौरान रामधनी की चीख सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। इस बीच दबंग वहां से फरार हो गये। उधर मरणासन्न हालत में पड़े रामधनी को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव नें बताया की मृतक के पुत्र रंजीत की तहरीर पर गांव के ही राम अचल पुत्र कंधई लोध व उनकी पत्नी तथा इन दोनों के पुत्र रोहित व अखिलेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं, कार्यवाई हेतु खोजबीन की जा रही जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपियों कों जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीट पीट कर हत्या
Click