मिशन शक्ति: कोतवाल ने किया महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक

59
  • महिला व बेटियां किसी से डरे नहीं, यदि कोई परेशान करे तो पुलिस की मदद लें : कोतवाल
  • महिलाएं व बेटियां बेझिझक होकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं – निगम गौड़

सरेनी, रायबरेली। मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के कुशल खेड़ा व पहुरी गांव में कोतवाल संजय कुमार ने महिलाओं व बच्चों के साथ संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिला व बेटियां किसी से डरे नहीं,यदि कोई परेशान करे तो पुलिस की मदद लें।

मिशन शक्ति अभियान की महिला आरक्षी निगम गौड़ ने कहा कि राह चलती महिलाओं को कोई परेशान करे तो वह महिला हेल्पलाइन 1090,वूमेन पावर लाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके मदद ले सकती हैं।मोबाइल पर फ्रॉड कॉल करने वालों के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर गांव की महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाएं व बेटियां बेझिझक होकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला आरक्षी निगम गौड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,कन्या सुमंगल योजना,निराश्रित महिला योजना, महिला पेंशन योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मातृ वंदना योजना, उत्तर प्रदेश राज्य कल्याण आजीविका मिशन आदि के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर दीवान विनीत कुमार यादव,आरक्षी सत्येंद्र कुमार,प्रमिला,कृतिका,रानी देवी, अंशुमन मिश्रा,सुशील कुमार,अश्वनी कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click