मुख्यमंत्री के हाथों मिला एएनएम का नियुक्ति पत्र

14

लालगंज, रायबरेली। कस्बे के घोसियाना मोहल्ला की रहने वाली स्वाती जायसवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से एएनएम का नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र मिलने से जहां एक ओर स्वाती बेहद खुश हैं, वहीं दूसरी ओर पारिवारीजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 92 हजार एएनएम की भर्तियां निकाली गई थी। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर की कुल 28 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया>

वहीं दूसरी ओर जिले में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने 32 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। लालगंज की स्वाती जायसवाल को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिला है। काफी इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र मिलने से स्वाति बेहद खुश हैं।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। स्वाती को नियुक्ति पत्र मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार विमल, डॉ. एसके सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, पंकज जायसवाल, अमित यादव, सत्येंद्र कुमार, अंकुर वर्मा, आदित्य मिश्र आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।

  • संदीप कुमार फिजा
Click