मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में सहायता धनराशि देने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

23

हमीरपुर
लोकतंत्र रक्षक सेनानियों द्वारा कोविड-19 के समय में कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न सहायता कार्यों हेतु तथा इससे पीड़ितों की सहायता हेतु मा0 मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में उपलब्ध कराई गई सहायता धनराशि के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आज लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत सुमेरपुर के चेयरमैन श्री आनंदी प्रसाद पालीवाल द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी रहे। ज्ञात हो कि लोकतंत्र रक्षक सेनानियों में से श्री शिवपाल ने रुपए एक लाख की एवं आनंदी प्रसाद पालीवाल ने रुपए 33000, चंद्रपाल सचान ने 11000, सरस्वती शरण द्विवेदी ने रुपए 10000 तथा अन्य लोकतंत्र सेनानियों ने मिलकर कुल रुपए 510000 (पाँच लाख दस हजार मात्र) की सहायता राशि मा0 मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड में उपलब्ध कराई गई है जिसके उपलक्ष्य में इन लोकतंत्र सेनानियों का पुष्प माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोकतंत्र सेनानियों द्वारा की गई कतिपय मांगों पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को नियमानुसार सभी चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहे। किसी भी प्रकार की अनहोनी पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का ससम्मान अंत्येष्टि आदि का कार्य किया जाए, इसके लिए तहसीलवार एवं थानेवार लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की लिस्ट रखी जाए। लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को पीस कमेटी की बैठक में नामित किया जाए। उनके लिए रोडवेज बसों में सीट आरक्षित करने संबंधी तीन दिवस के अंदर एआरएम रोडवेज द्वारा बसों में पेंटिंग करवाई जाए तथा चालक को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानियों द्वारा जिस जिजीविषा शक्ति एवं स्वत:स्फूर्त भावना के साथ यह सहयोग दी गई है उसका जिला प्रशासन हमेशा कृतज्ञ रहेगा। इसके द्वारा किया गया यह सहयोग अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में लोकतंत्र सेनानियों द्वारा जो कार्य किए गए हैं तथा लोकतंत्र पुनर्स्थापना में इनका जो सहयोग रहा है उसका आने वाली पीढ़ी हमेशा अनुकरण करेगी। उन्होंने कहा कि इन्होंने कर्म योगी की भांति कोविड-19 की लड़ाई में अपना अमूल्य सहयोग दिया है। इस मौके पर विभिन्न लोकतंत्र सेनानियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, अध्यक्ष नगर पंचायत सुमेरपुर आनंदी प्रसाद पालीवाल, लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल सचान, सरस्वती शरण द्विवेदी, भानुप्रताप, विजय कुमार पांडे, अमर सिंह, राजकुमार सचान, मेहरनाथ निगम, गया प्रसाद, रामसनेही, वीरेंद्र सिंह यादव, उमाशंकर, नाथूराम, सतीश चंद्र शर्मा, रामसनेही दीक्षित, सुरेंद्र, बृजराज, जयकरण सिंह, शारदा दीन, शिव शंकर सिंह, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Click