हमीरपुर सुमेरपुर कस्बे में तपोभूमि स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन होने पर जनसैलाब ने उनका भव्य समर्थन जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि
उत्तर प्रदेश में है कानून का राज, गरीबों और किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
मोदी-योगी से लेकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गरीबों-किसानों के लिए समर्पित है
उत्तर प्रदेश का हर गरीब और किसान जानता है कि जब तक यूपी में भाजपा है, यहां विकास है, कानून का शासन है और न्याय है. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई व्यक्ति यदि विदेश में भी रह रहा है तो उसकी संपत्ति पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है क्योंकि गुंडे माफिया जेल के अंदर हैं. जो सपा सरकार में खुली लूट करते थे उनकी अवैध संपत्ति जब्त करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सरकारी खजाने में जमा कर दिया है. कानून चुस्त होने से माताएं बहने सुरक्षित हैं और वह आधी रात को भी घर से बेखौफ होकर निकल रही हैं.
तपोभूमि स्थल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हितों के लिए तमाम योजनाएं चला रखी है, जिनका लाभ भी उन्हें मिल रहा है. पिछली सरकार में बिजली की यह हालत थी कि कोई मेहमान घर पर आता था तो मच्छर काट- काट कर परेशान कर देते थे, लेकिन भाजपा सरकार में हर घर में 24 घंटे लाइट का प्रबंध किया गया. सपा सरकार में बिजली का तार पकड़ने पर करंट नहीं आता था लेकिन बिजली का बिल हाथ में पकड़ते ही शरीर में करंट दौड़ जाता था, और अब यह उल्टा हो गया है. सिंह ने कहा कि सबको याद होगा कि सपा सरकार के शासन में अपराध करने के बाद अपराधियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हीं अपराधियों को जेल में डाल दिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. गरीबों के कल्याण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी एक परिवार की पार्टी है. याद रखिए सपा में काम करने वाला कभी जीवन में अध्यक्ष नहीं बन सकता क्योंकि वह पारिवारिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी लोग खुशहाल हैं केवल गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण व दूसरे चरण में जनता का अपार समर्थन मिला है. आगे होने वाले मतदान में भी भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. 10 मार्च के बाद जब परिणाम आएगा तो अखिलेश के मोबाइल का स्विच ऑफ हो जाएगा लोग फोन मिलाते रहेंगे फोन ही नहीं मिलेगा.
योगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ इंसाफ नहीं किया. परिवारवादी पार्टियों ने प्रदेश को अपराधियों और माफियाओं के हवाले कर दिया और हमारी सरकार के सख्त रवैया के कारण प्रदेश का माफिया राज अब अंतिम सांसे गिन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके मार्गदर्शन में आज बुंदेलखंड का चेहरा बदल चुका है आज बुंदेलखंड में बड़ी बड़ी परियोजनाएं और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के तहत हमारे लाखों नौजवान भाइयों बहनों को रोजगार मिलेगा और विश्व पटल पर भी डिफेंस कॉरिडोर की वजह से बुंदेलखंड का नाम होगा उन्होंने बताया कि आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लगभग बनकर तैयार हो गया है अब लखनऊ से दूरी मात्र 2.30 घंटे ही रह जाएगी आज बुंदेलखंड के हर घर तक नल पहुंचाने का काम किया जा रहा है हर गरीब को कॉलोनी दी जा रही है गरीबों को महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है वही बुंदेलखंड की धरती पर फसलों को अब भरपूर पानी मिल रहा है अर्जुन सहायक नहर परियोजना का लोकार्पण भी किया जा चुका है जिससे 168 ग्रामों के 149755 किसान लाभान्वित हुए हैं कानून व्यवस्था का राज कायम है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प ही है जिसके चलते अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और एक नई अयोध्या बस रही है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही हैं इसलिए अपना वोट जाया न करें. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. डबल इंजन के सरकार होने के कारण कि प्रदेश का त्वरित विकास हो रहा है. यूपी में ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो केंद्र की योजनाओं में अड़ंगे लगाएं. आज यह कार्यक्रम तपोभूमि स्थल सुमेरपुर में उपस्थित सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सदर विधायक युवराज सिंह विधानसभा प्रभारी अनूप अवस्थी जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता बाबूराम निषाद शिव प्रकाश सेंगर शिव शंकर सिंह बीजेपी प्रत्याशी मनोज प्रजापति विजय पांडे कुलदीप निषाद लाला राम निषाद रामदेव सिंह मंचासीन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकार बनने के बाद युवाओं को एक लाख से बढ़ाकर 200000 लैपटॉप देने की बात कही एक्सप्रेस वे में औद्योगिक कलेक्टर बनाने की बात भी कही हमीरपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति के लिए उपस्थित जन सैलाब से वोट देने की अपील भी की।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति