मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के कोदण्ड वन में हरिशंकरी का लगाया पौधा

23

चित्रकूट से की वृहद वृक्षारोपण जनचेतना अभियान 2022 की शुरुआत
2.0 सरकार बनने के सौ दिन बाद पहली बार आज चित्रकूट पहुँचे योगी महराज
चित्रकूट से पुष्पराज कश्यप
चित्रकूट : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार बनने के बाद पहली बार आज चित्रकूट पहुँचे जहां हरिशंकरी का पौधा लगाकर प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम जन जागरूकता का शुभारंभ किया है आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से मानिकपुर तहसील के सेहरिन गाँव पहुँचे जँहा वन मंत्री अरुण सक्सेना ने उनका जोरदार स्वागत किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले कोदण्ड वन में हरिशंकरी का पौधा लगाया है इसके बाद जन सभा कार्यक्रम स्थल पहुँचे जँहा 10हजार पौधों का पालन करने वाले पर्यवारण प्रेमी भईयालाल को पौधा देकर व साल पहनाकर उनका स्वागत किया है इसके साथ ही उन्होंने ने प्रदेश में हाईस्कूल में टॉप टेन में नाम हासिल करने वाली छात्रा के साथ कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधानों का सम्मान किया है ।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32 करोड़ 50 लाख की लागत से परियोजनोआ का लोकार्पण एवं 81करोड़ 45 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास किया कुल CM योगी ने 15 और 28 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है । वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र रहा चित्रकूट मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जँहा राष्ट्र धर्म के लिए साधन की उस धरती को कोटि कोटि नमन करता हूँ लगातार हम लोग ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आ रहे है इससे बचने के लिए हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए,पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति संरक्षित रहेगी,चित्रकूट के कोदण्ड वन में रामायण कालीन पौधे लगाए जाएं ,6 सालों में सरकार ने 100 करोड़ से अधिक पौधे लगाए है,100 साल से अधिक उम्र वाले वृक्षो को हेरटेज वृक्ष की मान्यता देंने की रणनीति बनाई जा रही है। माँ गंगा के दोनों तटों पर 27 जनपदों में प्राकृतिक और बागवानी की खेती के लिए प्रोत्साहन करेंगे और बुंदेलखंड के सातो जनपदों में प्राकृतिक व बागवानी खेती के लिए उद्द्यान विभाग से फ्री में बीज दिलाया जाएगा,बुन्देलखण्ड में एक mou एयर पोर्ट अथर्टी ऑफ इंडिया से किया है जल्द ही चित्रकूट से लखनऊ दिल्ली व अन्य शहरों के लिए वायू सेवा उपलब्ध होगी,डिफेंसकोरिडोर भी चित्रकूट में बनने जा रहा है,पिछली सरकारों ने भयावह शब्द जोड़ दिया था आज मुझे प्रसन्नता है आज डकैत मुक्त चित्रकूट हो गया है,चित्रकूट के बेसिक शिक्षा विभाग के 76 स्मार्ट क्लासेज शुरू की गई है जो प्रशासन अब मिशन मूड में लेकर जनपद में प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज और लाइब्रेरी बनाई जाए,जल जीवन के मिशन के अंतर्गत हर घर तक आरओ का पानी भेजा जाएगा जिसका 75-80%काम पूरा हो चुका है,राम को जन जन तक पहुचाने वाले तो संत महर्षि बाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी के दोनों स्थलों को विकसित करेंगे, वन विभाग क्षेत्र में बसे गांवों को वन विभाग जल्द NOC पास करने का काम आगे बढ़ा दीये जाए जिससे गाँव की कनेक्टिविटी शहर से हो जाये,अब यहाँ डकैत नही पैदा होंगे यँहा अब टाइगर होंगे जब वह दहाड़ेंगे तो वह संरक्षण भी होगा,यूपी में 25 करोड़ आबादी है 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा जिससे प्रत्येक जन वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण जन आंदोलन में शामिल हो । जनसभा में बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह, नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रंजना उपाध्याय, देव त्रिपाठी, रामदयाल त्रिपाठी, महंत दिव्य जीवनदास महराज, मदन गोपाल दास महाराज सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Click