मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अनाथ बेटियों के हाथ हुए पीले

30

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता विकासखंड में आज संपन्न हुआ
विकासखंड मांधाता में 12 लक्ष्मणपुर विकासखंड में 11 कुल 23 जोड़े हुए एक दूजे के
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के समापन पर पधारे प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता

वही विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल मांधाता प्रमुख इसरार अहमद प्रतिनिधि अशफाक अहमद प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी मांधाता अरुण कुमार ने 23 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए अग्नि एवं ईश्वर को साक्षी मानते हुए सभी जोड़ों ने लिए सात फेरे

वही खंड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थिति तो अपनी दर्ज कराएं परंतु आधे घंटे में कार्यक्रम को छोड़कर रफूचक्कर हो गए

यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित था प्रत्येक जोड़े के साथ 5 लोगों को भोजन की अनुमति थी
अनाथ गरीब निरीह मजलूम परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
प्रत्येक जोड़ों को एक बैग में सामान पायल एवं एक अन्य उपहार की व्यवस्था की गई है
केवल मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत 100 जोड़ों ने कराया है अपने शादी का रजिस्ट्रेशन जिसमें मात्र 12 को मिली अनुमति यह बातें एडिओ समाज कल्याण मान्धाता अनीता ने दी है
विकट गर्मी में तथा अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के मांधाता ब्लॉक परिसर में किया गया

असरदार वजनदार पकड़ दार लोगो की सिफारिश पर आज के आयोजन में मिली थी एंट्री
बाकी के बचे रजिस्ट्रेशन युक्त जोड़ें कर रहे हैं प्रतापगढ़ जिले में अपनी बारी का इंतजार हमें कब मिलेगा मौका सभी जोड़े समाज कल्याण विभाग प्रतापगढ़ के आदेश का कर रहे हैं इंतजार
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click