मुस्कान बनी नगर की पहली महिला चार्टर्ड एकाउंटेट ( सीए )

7

छोटे भाई के बाद बडी बहन भी बनी सीए

चाचा व दो चचेरे भाई पहले से हैं सीए

कुलपहाड ( महोबा ) , कुलपहाड की मुस्कान अग्रवाल ने प्रतिष्ठित सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर की पहली महिला सीए बनने का गौरव हासिल कर लिया है। छोटे भाई के बाद बडी बहन के सीए बनने के बाद भाई बहन की जोडी सीए बन गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा नवम्बर में आयोजित सीए फाईनल परीक्षा का परिणाम 26 दिसम्बर को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में मुस्कान अग्रवाल ने परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनकर सफलता की इबारत लिख दी।
नगर के व्यवसायी दिनेश अग्रवाल और पूनम अग्रवाल की बेटी मुस्कान ने इंटरमीडिएट की शिक्षा नगर के जनतंत्र इंटर कालेज से उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली से बी काम किया। वहीं रहकर मुस्कान ने सीए की तैयारी की। मुस्कान का छोटा भाई हर्ष पहले ही सीए फाईनल परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड एकाउंटेंट बन चुका है। हर्ष वर्तमान में तेलंगाना के शहर हैदराबाद में एक अमेरिकी बैंक में अपनी सेवाएं दे रहा है। जबकि मुस्कान गुरुग्राम हरियाणा में एक निजी कंपनी में बतौर चार्टर्ड एकाउंटेंट अपनी सेवाएं दे रही है।
गौरतलब है कि मुस्कान के सगे चाचा मनोज अग्रवाल नगर के पहले सीए थे। मनोज अग्रवाल 2002 में सीए बन गए थे। मनोज वर्तमान में बंगलुरु में कार्यरत हैं। इसके अलावा मुस्कान के दो चचेरे भाई अमित और अंकित अग्रवाल भी चार्टर्ड एकाउंटेंट बन चुके हैं।
एक ही परिवार के पांच बेटे बेटियों का सीए बनना नगर के लिए भी गौरव का विषय है। इसके अलावा नगर के एक व्यवसायी रामसेवक अग्रवाल का बेटा प्रवीण अग्रवाल भी सीए बन चुका है। कुलपहाड जैसे छोटे नगर से आधा दर्जन बच्चों का सीए बनना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। छोटे भाई मनोज के बाद बेटा व बेटी दोनों के सीए बनने से दिनेश अग्रवाल एवं पूनम अग्रवाल की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके अनुसार दोनों बच्चों ने अथक मेहनत की है जिसके सुखद परिणाम से हम सभी आल्हादित हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click