-
राजेश फौजी की अगुवाई में ग्रामीणों ने ली पंच प्रण की शपथ
-
शहीदों के शिलापट्ट का शिलान्यास, निकाली तिरंगा यात्रा
लालगंज, रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश के तहत विद्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा, शोभा यात्रा जागरूकता रैली निकालकर पंच प्रण की शपथ ली।
आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार के पूरे प्राण सिंह प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी के नेतृत्व में आईटीआई के जवान और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा विद्यालय के गेट से शुरू होकर श्री गणेश इंटर कॉलेज तक पहुंची।
प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।पूरे प्राण सिंह प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सत्य देव यादव खण्ड विकास अधिकारी डलमऊ शहीदों के नाम लगाए गए शिलापट्ट का शिलान्यास किया। प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की अगुवाई में ग्रामीणों ने पंच प्रण की शपथ ली।
इस मौके पर राजेश सिपाही,लक्ष्मीशंकर,श्यामू बाजपेई,रामविलास,गंगासागर, रामशंकर, मनोज पांडेय एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा