रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने आज मॉडल प्राथमिक विद्यालय देल्हूपुर बूथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ पर आवागमन के रास्ते, पीने के पानी की व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, बिजली आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में चल रहे कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि कक्षा-2 के 07 छात्र और कक्षा-04 के 06 छात्रों को स्कूल ड्रेस उपलबध नही कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जांच की जाये कि किन परिस्थितियों में बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध नही कराया गया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में सत्यापन करा लें कि विद्यालयों में जूता, ड्रेस आदि का वितरण कर लिया गया है की नही।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित