ऐहार गांव में बने टोल प्लाजा पर पसरा सन्नाटा।
लालगंज रायबरेली , सरकार की ओर से नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में मंगलवार को चालकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में अलग-अलग कंपनियों के ड्राइवरों ने रायबरेली लालगंज मुख्य मार्ग पर एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार से कानून को वापस लिए जाने की मांग की विरोध प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि शासन की ओर से लागू किए गए कानून की वजह से चालकों में आक्रोश है दुर्घटना घटित होने पर चालकों को मिलने वाली सजा और जुर्माने की राशि बहुत अधिक है। एक्ट के विरोध में चल रहे चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन के चलते सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम रहा। बेहद कम संख्या में रोडवेज बसें सड़क पर चलती दिखाई दी जिससे यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ी। रोडवेज बसों के परिचालन अधिक न होने के कारण डग्गामार वाहनों की बल्ले बल्ले रही। ट्रकों का आवागमन बंद होने के कारण सब्जी मंडी में पर्याप्त सब्जियां नहीं पहुंच सकी। जिससे सामान्य सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिला।
ऐहार टोल प्लाजा पर पसरा सन्नाटा
एनएच 232 के ऐहार गांव में बने टोल प्लाजा में दो दिनों से सन्नाटा पसरा रहा। टोल प्लाजा इंचार्ज चंदन यादव ने बताया कि वाहनों के आवाजाही कम होने के कारण टोल वसूली बेहद कम हुई। जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को जल्द इस पर कोई निर्णय लेना चाहिए।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
Click