कोरोना वायरस के इस दौर में कैसे रहें पाजिटिव
आकाशवाणी छतरपुर से प्रसारण बुधवार दोपहर को
कुलपहाड ( महोबा )। कोरोना वायरस के बढते मामलों एवं इस कारण समाज में बढ रहे निराशावाद से उबरने के लिए लोगों को टिप्स देंगे मोटीवेशनल स्पीकर , शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार अग्रवाल।
आकाशवाणी छतरपुर से बुधवार १५ जुलाई को उनसे ली गई भेंटवार्ता का प्रसारण दोपहर डेढ बजे से दो बजे के मध्य किया जाएगा। कोरोना के इस दौर में पाजिटिव कैसे रहें , क्या कोरोना से इस कदर भयभीत होना जरूरी है ? , कोरोना के कारण आम और खास सभी का जीवन किस तरह से बदला है ? , कोरोना के दौर में आए बदलावों में पाजिटिव पक्ष क्या नजर आता है आपको ? , कोरोना के इस दौर में लोग जीवनधारा से वापस कैसे जुडें ? , कोविड १९ से जुडे सबक क्या हैं ? , व कोरोना के इस दौर में नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर कैसे जाया जा सकता है ? जैसे सवालों के जवाब दिए हैं मोटीवेशनल स्पीकर राकेश कुमार अग्रवाल ने। प्रसारण को श्रोता आकाशवाणी के छतरपुर केन्द्र के अलावा स्मार्टफोन पर न्यूज आन एआईआर एप पर भी सुन सकते हैं।