मोदी सरकार ने 10 सालों में लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को बनाया टॉप फाइव :–अनुप्रिया पटेल

12

केन्द्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सोहावल क्षेत्र के अरकुना में जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद पहले 10 सालों में लड़खड़ाती, चरमराती अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप फाइव अर्थव्यवस्था में पहुंचा दिया। तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाना है। जिससे आपका जीवन बेहतर होगा।

जब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जिनके पास हुनर है उनके भविष्य को सुधारने व सजाने का कार्य किया जाएगा। गरीबों के कल्याण को लेकर और योजनाएं बनेंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव थोड़ा सा भिन्न है। 70 साल तक देश में दूसरे दलों का शासन रहा। पांच दशक से ज्यादा तो कांग्रेस का शासन रहा। लेकिन इन्हें गरीब जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने की सुध नही आई। 2014 के बाद 10 सालों में हमारी सरकार गरीब, वंचितों, दबे-कुचले को प्राथमिकता दी। जिस जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया।

योजनाओं के रूप में सबकी सेवा की गई। देश के 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान, 10 करोड़ उज्जवला कनेक्शन, 13 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया। किसानों के अनाजों को सड़ने नही दिया गया। उसे गरीबों के घरों में पहुंचाया गया। गरीबों को 5 लाख का बीमा दिया गया।

रिपोर्ट – मनोज कुमार तिवारी

Click