कार्यक्रम में आए हुए यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश यादव और विशिष्ट अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य समाज में शिक्षा से वंचित बच्चो पर दें विशेष ध्यान और समाज हित के लिए सदैव रहे तत्पर — मुख्य अतिथि अरुणेश यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट
ये पानी मुस्कुराहट का कभी खारा न आयेगा विजय पथ पर चलेंगे हम कभी हारा न जायेगा ये नेता अपने बेटों को अगर सैनिक बना लेंगे तो सरहद पर कोई फौजी कभी मारा ना जायेगा — लवलेश यदुवंशी
शिक्षा और संस्कार ही ऐसा हथियार है जिससे समाज की बुराइयों का सफाया किया जा सकता है जिससे मिल सकती है सफलता — अतुल मीडिया
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव , उत्तम चंद यादव राष्ट्रीय संगठन सचिव , स्वतंत्र लता यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, डी पी यादव डिप्टी मैनेजर एसबीआई , लालमणि यादव कभी गीतकार अशोक अग्रहरी भी हुए शामिल और अपने शब्दों के द्वारा समाज हित में कही बात
सुदीप कैरियर विजन एंड विकास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन सरियापुर नौबस्ता के छात्र-छात्राओं को कक्षा में अच्छा मार्गदर्शन पर किया गया सम्मानित और उज्जवल भविष्य की की गई कामना
कार्यक्रम में आए हुए कवि शिक्षक पत्रकार चिकित्सक अधिवक्ता आदि सम्मानित प्रतिभाओं को माला पहना कर प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम के साथ किया गया सम्मानित।
यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट कार्यक्रम का आयोजन संदीप कुमार यादव सोशल एक्टिविस्ट प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई एवं कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार यादव के द्वारा किया गया था।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा