यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों को चेक कर चालकों एवं स्कूल प्रबन्धकों को दी गई चेतावनी

17

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को जनपद मुख्यालय में संचालित विभिन्न स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों की स्थिति के अवलोकन हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अनुपालन में प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा मुख्यालय में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान स्कूली वाहनों के चालकों को पुलिस ने विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के कागजात चेक किये गये हैं इसके साथ ही चालकों को स्कूली वाहनों के निर्धारित नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिये हैं। चेकिंग के दौरान स्कूली बसों, वैन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्राथमिक उपचार किट आदि चेक किये। चालकों को निर्देशित करते हुए चेतावनी दी गई कि वाहन चलाते समय ईयर फोन न लगाये व मोबाइल फोन पर किसी से बात न करें। वाहनों के पीछे चालक का, स्कूल का नाम, प्रधानाचार्य और प्रबन्धक का नाम, फोन नम्बर, इमरजेन्सी नम्बर इत्यादि स्पष्ट रुप से अंकित करें। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी पायी जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click