युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

26

रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मुतवल्लीपुर निवासी दीपक पुत्र राम सेवक पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देने पहुचा, लेकिन वहां कोई नही मिला पीड़ित ने बताया कि उसकी खुद की जमीन पर हो रहे अवैध तरीके से कब्जे की शिकायत डायल 112 को दी और मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने खुद पीड़ित को ही पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई।

और मखदुमपुर पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अनिल यादव द्वारा उसके साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट की गई यही नहीं पिटाई के बाद उसे गदागंज थाने ले जाया गया जहां पर ब्रह्मदेव सिपाही के द्वारा जमकर लात घूसों से फिर पिटाई करने के बाद कहा कि अगर किसी से इसकी शिकायत की तो दुबारा उल्टा बांधकर मारूंगा जिससे उसको गंभीर चोटें आई।

पीड़ित दीपक अपनी आपबीती बताने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था जहां उसे कोई नहीं मिला उसके बाद बचत भवन में अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मीटिंग चल रही थी और दर्जनों के तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन किसी ने उस पीड़ित की आवाज नहीं सुनी मीटिंग चलती रही।

और पीड़ित उल्टियां करता रहा देखते ही देखते चोट अधिक लगने के चलते दीपक पासी बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद मौके पर मौजूद सीओ सिटी वंदना सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया वहां पर दीपक का इलाज चल रहा है। 

  • विमल मौर्य
Click