डलमऊ रायबरेली – बीते 7 जनवरी को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरूमऊ मजरे देवली निवासी बलवंत 24 वर्ष पुत्र पंचम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन की जिसमें मृतक युवक गांव की ही एक युवती आरती पुत्री राम सजीवन से प्रेम करता था। युवक की शादी संतपुर में तय हो चुकी थी। जबकि युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की युवक के साथ शादी करने को तैयार नहीं थी।
मृतक के पिता पंचम ने बताया कि मेरा पुत्र गांव की ही एक लड़की के साथ शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की इस बात को स्वीकार नहीं कर रही थी। जिससे नाराज होकर मोबाइल पर लड़की को वीडियो कॉल करते हुए मेरे पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक पिता की तहरीर पर पुलिस ने लड़की के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पिता की तहरीर पर लड़की के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की छान बिन की जा रही है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
युवक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लगायी थी फांसी
Click