महराजगंज रायबरेली , फेरी कर समोसा बेंच रहे युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुचाया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है धूगा मठ निवासी विकास सिंह पुत्र श्यामलाल घर से समोसे बेचने निकला था गड़रियन का पुरवा मोड़ के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश लोगो ने उसे रोक लिया गली गलौज व हाथापाई के बाद उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
युवक की मां ने बताया कि तीन लोग बाइक से आए एक बाइक पर ही बैठा था एक ने उसके लड़के को पकड़ रखा था दूसरे ने उसके सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर भाग गए। घायल की मां ने बताया पुलिस उसे लेकर गई थी फिर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल के चिकित्सक एस के रॉय ने बताया युवक के सीने में चाकू जैसी चीज से घायल होने के निशान थे जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है कोतवाल जगदीश यादव ने कहा कोई तहरीर नहीं आई है यदि तहरीर आती है तो कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और चाकू मारकर घायल कर दिया
Click