खिलाड़ियों ने दिखाया दम ख़म बेटियों ने मारी बाज़ी
वाराणासी: रोहनियां/ आराजीलाईन। (08/01/2021) युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें अनेक प्रतियोगी युवाओं द्वारा अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गजापुर गाँव के क्रीड़ा स्थल पर किया गया जिसमें खुली आयु वर्ग में विकासखंड आराजीलाईन के गांवों से पुरुष व महिला मंगल दलों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें बालीबाल- (पुरुष)वर्ग में विरसिंहपुर प्रथम कैप्टन चंदन कुमार, गोला फेंक- (पुरूष) में गजापुर के अखिलेश कुमार, महिला वर्ग में गजापुर की संजू पटेल, लम्बी कूद- बढैनी (पुरूष) हिरा पाल, (दौड़- 1500 व 800 मीटर जंसा (पुरूष) सतीश यादव, बुड़ापुर (महिला) 400 मीटर सकून प्रजापति, 100 व 200 मीटर बढ़ैनी (पुरूष) हीरालाल व कबड्डी करनाडांडी (महिला) वर्ग ने बाज़ी मारी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह सिंह पटेल द्वारा महिला मंगल दल के कबड्डी टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया गया। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है, खेल शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। आयोजित प्रतियोगिता ब्लाक स्तर की है इसके विजेता खिलाड़ी ही क्रमशः जनपद, मंडल, जोन एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि खेल में जो भी अड़चन आती है उसके निस्तारण हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से कैरियर गुरू रवीन्द्र सहाय व व्यायाम प्रशिक्षक कुंजन सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। निर्णायक के रूप में ताड़के़श्वर सिंह, सुभाष, रोहित, चंदन, ने भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉक्टर नंदकिशोर, योगीराज सिंह, राजकुमार गुप्ता, केशव वर्मा, राजेश पटेल, सतीश सिंह, महेश कुमार, राम बाबु, सुनिता पटेल, अपर्णा पटेल, आनंद सिंह, संजय, राजेश विश्वकर्मा, जय प्रकाश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजीलाईन के अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह द्वारा किया गया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी