यूपी की टीम हैदराबाद में नेशनल थ्रो बाल जूनियर चैम्पियनशिप में करेगी प्रतिभाग
3 से 7 अक्टूबर को तेलंगाना में आयोजित होगी नेशनल थ्रो बाॅल चैम्पियनशिप
कुलपहाड़़ ( महोबा ) , तेलंगाना के हैदराबाद शहर में आयोजित होने जा रही नेशनल थ्रो बाॅल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली यूपी जूनियर गर्ल्स की टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 30 सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद गर्ल्स टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएगी।
थ्रो बाॅल जूनियर गर्ल्स के लिए यूपी की जो टीम चुनी गई है उसमें महोबा की लडकियों का बोलबाला है। टीम की कप्तान आराध्या राजपूत हैं इसके अलावा टीम में प्रीति , माही गुप्ता , निष्ठा अग्रवाल , पलक सोनी , शिवानी वर्मा , महक श्रीवास , आराध्या तिवारी , माही सोनी , वैष्णवी विश्वारी अनुष्का नामदेव , काव्या , ईशा शक्ति , राजनंदिनी शामिल हैं।
टीम को कोच मो. अरशद की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह नेशनल कैम्प 18 सितम्बर से चल रहा है जो 30 सितम्बर तक चलेगा।
गौरतलब है कि तेलंगाना के हैदराबाद शहर में 34 वीं नेशनल जूनियर थ्रो बाॅल चैन्पियनशिप का आयोजन 3 से 7 अक्टूबर तक होने जा रहा है। जूनियर बाॅयस टीम का नेशनल कैम्प बांदा में चल रहा है। चयनित गर्ल्स व बाॅयस दोनों टीमें 2 अक्टूबर को हैदराबाद के लिए रवाना होंगी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
यूपी की जूनियर गर्ल्स थ्रो बाल का विशेष कैम्प आरबीपीएस महोबा में
Click