यूपी दिवस के आयोजन पर डीएम ने सभी विभागों को स्टाल लगाने के दिए निर्देश

44

महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश दिवस एवं मतदाता दिवस की कार्यक्रमो पर जिलाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। अवगत कराना है कि यूपी दिवस के आयोजन पर 24, 25, 26 जनवरी को समारोह पूर्वक किया जाना है एवं मतदाता दिवस का आयोजन भी इसी आयोजन के साथ किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा किए दिए गए। यूपी दिवस में कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, खाद्य विभाग इत्यादि सभी विभागों की स्टॉल लगाए जाएंगे एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें जनपद में संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मौका देने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्थाई चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा तथा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के अंतर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एवं उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी सेमिनार पर चर्चा आदि का भी आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर राज्य चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन भी किए जाएंगे। इसके अलावा खेल विभाग के द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों जैसे खो खो, कबड्डी, शूटिंग, बॉल वॉलीबॉल बॉल, क्रिकेट, टेनिस इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, सीडीओ चित्रसेन सिंह, सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click