रायबरेली जनपद में नई गाइडलाइन से असमंजस में हैं बैंड और डीजे संचालक
रायबरेली – लंबे समय से आर्थिक नुकसान झेल रहे बैंड और डीजे संचालक कल जारी हुई नई गाइडलाइन से असमंजस की स्थिति में है। जनपद में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है डीजे और बाजे पर रोक रहेगी या नहीं? जिन घरों में शादियां होनी है उनमें भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है अब देखना होगा रायबरेली प्रशासन कब तक अपना रुख स्पष्ट करता है! 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक शादी विवाह का शुभ मुहूर्त है लॉकडाउन के समय डाली गई शादियां भी इसी समय होंगी ऐसे में जिन घरों में शादियां हैं वह स्पष्ट आदेश जानने की कोशिश कर रहे हैं गाइडलाइन के आने के बाद कुछ चीजें तो साफ होती नजर आ रही है लेकिन असमंजस की स्थिति अब भी बरकरार है।
कल देर रात हिंदुस्तान प्रकाशन में छपी खबर के मुताबिक बैंड और डीजे पर रोक नहीं रहेगी।
फिलहाल रायबरेली प्रशासन ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-marriage-ceremony-new-guidelines-for-released-in-up-band-and-dj-banned-wedding-100-guests-allowed-corona-virus-3643532.html