यूपी 112 ने कर दिया कमाल, 400 किलोमीटर दूर से पहुँचाई कैंसर की दवा

15

यूपी पुलिस के जवान इस समय लोगों कर मदद को लगे हुए हैं ताकि लॉकडाउन के समय किसी को कोई दिक्कत ना होने पाए। कन्नौज में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ये साबित कर दिया कि यूपी 112 लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है। एक ट्वीट के जरिये सूचना मिलने पर यूपी पुलिस 400 किलोमीटर दूर कैंसर की दवाई लेकर पहुंची। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे सैकड़ों किमी दूर पुलिस ने दवा पहुंचाईं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नोएडा में रहने वाले गोपाल कपूर निवासी सेक्टर-128 ने अपने सहकर्मी गौतम को लेकर पुलिस को ट्वीट किया कि उनके पिता की कैंसर की दवा खत्म हो गई है। वह कन्नौज में रहते हैं और वहां दवा नहीं मिल रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पीआरवी 4667 ने कॉलर से सम्पर्क साधा और लखनऊ स्थित 112 मुख्यालय में बात की। इसी के साथ पुलिसकर्मियों ने शुरू किया पीड़ित तक दवा पहुंचाने का अभियान।

कई जिलों की पुलिस ने की मेहनत

पुलिस टीम ने गौतम का नंबर लेकर बात की और दवाई का पर्चा मंगवाया। वह पर्चा डायल-112 मुख्यालय से नोएडा आई एक पीआरवी पर भिजवाकर गाजियाबाद से दवाइयां खरीदवाई। इसके बाद गाजियाबाद से मुख्यालय के लिए निकली पीआरवी ने कन्नौज की पीआरवी से संपर्क कर आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे उसे दवाइयां दीं। गौतम और उनके पिता ने पुलिस को इस अभियान के लिए काफी धन्यवाद दिया।

Click