हजारों लोगों से योगमय हुआ चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट
जहां-जहां सूर्य उगेगा, वहां वहां योग हो रहा है – डीएम
संदीप रिछारिया
वरिष्ठ संपादक
चित्रकूट। राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार /प्रभारी योग दिवस बृजेश सिंह तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।2014 से पहले 21 जून का क्या महत्व था कोई नहीं जानता था जो भारत तथा विश्व के प्राचीन विधाओं में से एक चाहे महर्षि पतंजलि से लेकर महर्षि पाणिनि जितनी भी पूज्य श्रषियो के निर्वहन कि हम बात करते हैं उससे पहले जो सूत्रपात हुआ है वह योग है। इस योग ने भारत को एक दिशा दी और भारत ने योग के माध्यम से पूरे वसुधैव कुटुंबकम की एक दिशा देकर संकल्प लेते हुए पूरे विश्व को एक दिशा देने का कार्य किया। उसी को पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने नेतृत्व में हम लोग, एक वृहद आयोजन पूरे देश प्रदेश एवं विश्व के अंदर आज हो रहा है। योगा केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है यह निरंतर अभ्यास है जिससे बीमारियों से निजात मिल सकती है।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग विद्या को पूरी दुनिया में फैला दिया। प्रधानमंत्री के इस बार योग की एक श्रृंखला यह है कि धरती पर जहां – जहां सूर्य उगेगा वहां- वहां योग हो रहा है। ऐसी व्यवस्था उन्होंने पूरी दुनिया में की है। प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी शहरों, सभी गांव तक इस योग के आयोजन का प्रचार-प्रसार कराया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि जन जन तक पहुंचाया जाय जो योग सुसुप्त अवस्था में पड़ा था यह हमारी विद्या थी, हीरा था, जो मिट्टी में लिपटा हुआ था हमारे लोगों ने, जन नायकों ने इसको साफ करके चमकाकर हमारे सामने प्रस्तुत कर दिया है। और हमारा आज संकल्प होना चाहिए कि अब इस योग की विद्या को अपने जीवन में अपना लिया जाए। अब इसको मरते दम तक नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस योग विद्या को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में दो लाख का लक्ष्य दिया गया था। जनपद में विद्यालय, कालेजों, नगर पालिकाओं, शहरों के कोने कोने में तमाम स्थानों पर हो रहा है।जिला मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। इसी के साथ तहसील, ब्लाक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष तिवारी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने किया। कहा कि यह एक ऐसा मौका था, जब जनप्रतिनिधि, जिले भर के अधिकारी और आम नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इसमें जनपद के कुशल योग प्रशिक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी, मंजू केशरवानी, मीरा श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में किया गया। योग के दौरान कॉमन योग प्रोटोकॉल की ग्रीवा शक्ति, शक्ति एवं घुटना शक्ति विकासक क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन एवं सवासन सहित कपालभाति नाड़ी शोधन प्राणायाम शीतली प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया। शांति पाठ के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया।योग कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पंकज अग्रवाल, आलोक पांडेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी न्यायिक आकांक्षा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी राम अचल कुरील, प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ रणवीर सिंह चौहान एवं गणमान्य नागरिक/आमजन रहे।सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के गणेश बाग परिसर , विनायकपुर में विष्णु कुमार शर्मा , जनपद न्यायाधीश , रामकृपाल प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय न्यायिक अधिकारियों बार के सदस्यगण , न्यायालय के कर्मचारियों एवम अन्य द्वारा योग दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि योग अपने आप में व्यापक शब्द है । योग हमारे शरीर आत्मा एवं चित्त को शुद्ध करने के लिए किया जाता है । योग अपने आप में इतना प्रभावशाली है कि यदि किसी व्यक्ति को रोग होता है तो योग में उसका निदान संभव है । विशिष्ट प्रकार की योग क्रियाएं करने से व्यक्ति अपने आपको भीतर से शुद्ध कर सकता है । आज की भागदौड़ की जिंदगी में थोड़ा समय स्वयं एवं योग के लिए अवश्य निकालें जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके ।राम कृपाल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा योग को अपने दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया । विनीत नारायण पांडे , अपर जिला जज , संजय कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , विदुषी मेहा , सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , वसुंधरा शर्मा , सिविल जज , ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , न्यायाधिकारी , ग्राम न्यायालय , राजबहादुर अतिरिक्त एसडीएम , श्याम सुंदर मिश्र डीजीसी क्रि० , रवि श्रीवास्तव , चंद्रभान सिंह , धीरेंद्र शर्मा , अनुराग जयसवाल एवम अन्य लोग मौजूद रहे । सभी उपस्थित लोगों द्वारा योग ट्रेनर महेश श्रीवास का आभार प्रकट किया गया ।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा यह 14 जून 2022 से लेकर 21 जून 2022 को योग का कार्य समाप्त हुआ है इसमें आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया आगे चलती रहे जिससे कि लाभ मिलता रहे। अभी बहुत सारे लोग हैं जो नहीं पहुंच सकते हैं उनके तक पहुंचने चाहिए जिससे की आम जीवन प्रफुल्लित एवं प्रसन्न रहे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिया है यह ज्ञान का तरीका है। आप लोगों का इसमें योग दान है। जहां लोग रहे सबको जोड़ें। इस योग के माध्यम से बड़ी बड़ी बीमारियों का उपचार हो जाता है जिससे कि बीमारी खत्म हो जाती है जिससे बहुत सारे लाभ हैं। उन्होंने कहा समाज के सभी लोग इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज में भी आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर आप लोग जुड़े। उन्होंने यह भी कहा कि महीने में एक बार इसका आयोजन होना चाहिए जिससे की बीमारी पास नहीं आएगी। इसके बहुत से लाभ है। इस अवसर जिलाधिकारी ने योग प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर जिसमें नरेंद्र चंद्रवंशी, मंजू केशरवानी, मीरा श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद यादव, अरविंद शिवहरे, साकेत बिहारी शुक्ला आदि को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला होमियोपैथी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी आशुतोष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।