मामला प्रतापगढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग का
अभी हाल ही में कराया गया था लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य
लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढा मुक्त सड़क के नाम पर निकाला गया था सरकारी धन
जिस विभाग के जे ई द्वारा एवं अधिकारियों के द्वारा निकाला गया था विकास के नाम पर धन उसी सड़क को अपने रिपोर्ट में जे e महोदय एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंता के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगा दी गई फर्जी रिपोर्ट उक्त सड़क को ग्रामीण अभियंत्रण विकास विभाग से है प्रतापगढ जनपद में लोक निर्माण विभाग में मची है लूट
प्रतापगढ़ कटरा गुलाब सिंह मार्ग से लिलौली माईनर पर नाई बस्ती तक बनवाई गई थी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क
उत्तर प्रदेश सरकार की जान कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता जनार्दन के के लिए बनाया गया है मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल को प्रतापगढ़ जनपद के अफसरों कर्मचारियों पटल सहायको ने बना दिया है मजाक अपनी नाकामी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लगाई जाती है गलत रिपोट शिकायतकर्ता को होना पड़ता है लगातार परेशान रिपोर्ट लगाने का 15 दिन का होता है समय
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़
लापरवाह अफसर 1076 पर गुमराह कर लगा रहे हैं गलत रिपोर्ट
Click