योगी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लगा रहा राजकीय निर्माण निगम

31

संदीप रिछारिया ( वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट राजकीय निर्माण निगम ने लगभग 3 महीने से लटका रखा है। जिससे मन्दाकिनी नदी में लगातार बड़ी मात्रा में प्रदूषण बढ़ रहा है। हाल यह है कि जहाँ एक महीने के लाकडाउन में विश्व भर की नदियों के साथ देश की प्रमुख नदिया अपने आप स्वच्छ हो चुकी है,वही चित्रकूट की कहानी उल्टी है। यहाँ स्थानीय लोगो द्वारा नदी साफ करने के 5 दिन बाद प्रशासन ने हाथ बढ़ाया। सिचाई विभाग ने लेबर की सहायता से नदी साफ करने का काम शुरू किया है। इस काम को मॉनिटर करने के लिए डीएम ने एसडीएम को लगाया है। वह लगातार इस पर नजर रख रहे है। अभी भी नदी में बालू की बोरियो की संख्या लाखो में बताई जा रही है। ऐसे में जब पल निर्माण के लिए मिट्टी से भरी हजारो बोरिया निर्माण एजेंसी ने लगा रखी है,तो लोगो को आशंका है कि सिचाई विभाग के पिछले काम की तरह यह भी नदी में गाद को बढ़ाने का काम करेगी।

Click