यूपी सरकार की गौशालाएं गायों के लिए बनीं मौत का घर
चारा, पानी व बीमारी के अभाव में दम तोड़ रहे गोवंश
रायबरेली-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भले ही गाय प्रेम में जी भरकर बजट लूटा रहे हों, लेकिन सरकार के नौकरशाह गाय को चारा और पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। प्रदेश के रायबरेली में सरकारी गौशालाओं में गाय लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही है। और उन मरे जानवरो को कुत्ते नोचकर खा रहे है, बेजुबान गायों को गौशाला में नोच-नोच पशु पक्षी अपनी भूख मिटा रहे हैं। मामला गढ़ी हरदासपुर गौ शाला का है जहां गायों को चील कौवे और कुत्ते खा रहे हैं। गौशालाओं की इस बदतर हालात पर सरकारी कारिंदे मौन हैं। मीडिया में खबर आ जाने के बाद इनके हलक सूख गए हैं और जुबान बंद है। ग्रामीण यहां की गौशालाओं की एक-एककर सच बता रहे हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी गौशालाओं का यही हाल है, लेकिन प्रशासन ने मीडिया द्वारा जगाने पर मृत गायों को गौ शाला में दबा दिया और मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
रायबरेली के गांव गढ़ी हरदासपुर की गौशाला में जो नजारा कैद हुआ वो आपको झकझोर देगा ,उसे देखर किसी भी पशु प्रेमी का दिल दहल उठेगा। यहां प्रशासन की लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प- तड़पकर बेजुबान गाय दम तोड़ रही है। लापरवाही की हद तो तब पार हो रही है, जब गाय को चील कौवे और कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी का अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
हद तो जब पार हो गई जब गायों की देखरेख में तैनात लोगों की लापरवाही के चलते मृत गाय के शरीर को चील, कौवे व कुत्ते नोंच नोंच कर खा रहे है ये सारा नज़ारा कैमरे में कैद हो गया । अब सवाल यह उठता है कि क्या सीएम योगी ने आपने इन बेजुवानों का पालन करने का जिम्मा कागजों पर ही कर डाला है। या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नही हैं। अधिकतर गोशालाओं में लापरवाही के चलते गाये मौत के मुंह में समां रही हैं।
यहां स्थानीय लोगो ने बताया कि भूख प्यास से या बीमार गाय मर रही हैं, भीषण गर्मी में भी यहां गये खुले में रहती हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन सुन नहीं रहा है। जिसकी वजह से लगातार गाय की मौत यहां पर हो रही है।