रंगों का पर्व होली प्रेम व सौहार्द का प्रतीक : एसडीएम

37

होली के त्योहार पर पकवान खाएं व खिलायें किन्तु नशे से दूर रहें व जबरन किसी के ऊपर रंग न डालें : सीओ
लालगंज(रायबरेली)सरेनी।सोमवार को आगामी होली त्योहार के मद्देनजर थाना परिसर सरेनी में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई!उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि रंगों का पर्व होली प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है।यह हमें आपस में प्रेम व सद्भाव के साथ रहने की नसीहत देता है।वे सरेनी थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों व अन्य क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।सीओ महिपाल पाठक ने कहा कि इस त्योहार पर पकवान खाएं व खिलायें किन्तु नशे से दूर रहें।जबरन किसी के ऊपर रंग न डालें।चेहरे पर केमिकल युक्त रंग कतई न पोतें।उन्होंने चेतावनी भी दी कि होली के रंग को बदरंग करने वालों पर पुलिस की नजर है और वे बख्शे नहीं जायेंगे।इस मौके पर कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर, शिवशंकर पासवान,ब्रजलाल,
सर्वेश कुमार,नीरज कुमार,ओ.पी.सिंह,किसान नेता अभितेंद्र सिंह राठौर,रामकुमार लोधी,सुरेश सिंह बिन्नाव,राजेन्द्र विश्वकर्मा,अनूप शुक्ला रामनारायण आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click