रक्तदान संस्थान की अगुवाई में विश्व विजेता टाइम्स की टीम ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित

10

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की अगुवाई में विश्व विजेता टाइम्स प्रतापगढ़ के ब्यूरो चीफ बृजेंद्र सिंह बबलू व उनकी टीम द्वारा थाना बाघराय व क्षेत्राधिकारी नगर आदि को नूतन वर्ष के उपलक्ष्य मे गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पांडेय ने रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोगों को इन से प्रेरणा लेकर रक्तदान करने हेतु प्रेरित होना चाहिए। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि विगत दस महीनों से मैं देख रहा हूं कि लॉकडाउन प्रथम से लेकर आज तक रक्तदान संस्थान समाज के लिए, जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से देखने को मिलता है की बहुत कम समय में एक छोटे से जिले का एक मध्यम परिवार का लड़का पूरे देश में अपने संस्थान की अलख जगा रखा है।इस बात पर जनपद वासियों को गर्व होना चाहिए कि हमारे जिले की एक नई संस्था बहुत ही कम समय में पूरे देश में फैल चुकी है।जो कि पूर्ण रूप से समाज सेवा करने का कार्य कर रही है।मैं अपने वह पूरी टीम की ओर से रक्तदान संस्थान के समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं एवं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप लोग सदैव ऐसे ही निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें।थाना बाघराय के थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष व विश्व विजेता टाइम्स के ब्यूरो चीफ बृजेंद्र सिंह बबलू, भिटारा के रिपोर्टर रामबरन, वह मांधाता के रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार दुबे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग समाज के एक सजग प्रहरी हैं, जो पुलिसकर्मियों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े होते हैं। इसी क्रम में थाना मांधाता के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय उप निरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा, राजेश कुमार यादव, आदि लोगों ने कहा कि आप समाज के लिए एक योद्धा के रूप में कार्य करते हैं, आप लोगों की वजह से ही हमारे विभाग को बहुत सारी जानकारियां, अपराधियों एवं निर्दोषों के बारे में पता चलता है। जिसके कारण पुलिस विभाग सुचारू रूप से अपना कार्य संपादित कर पाता है। आज के इस कार्यक्रम के दौरान, विश्व विजेता टाइम्स के ब्यूरो चीफ बृजेंद्र सिंह बबलू, रामबरन, धर्मेंद्र कुमार दुबे, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, इस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, व समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Click