रविदास जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया

31

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बहादुर नगर व डेपारमऊ में रविदास जयंती का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। रविदास जयंती पर मेला व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ साथ मेले का भी आनंद उठाया।

बताते चलें कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के बहादुर नगर में संत रविदास जयंती (माघी पूर्णिमा) धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रविवार को सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ साथ दो दिन लगने वाले मेले में खरीदारी भी की। सोमवार को मेला के साथ-साथ रात में नौटंकी का भी आयोजन किया गया है। मेले में पहुंचे समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज एक ऐसे महान कर्मयोगी संत की जयंती है जिन्होंने समाज में जातिवाद से ऊपर उठकर कर्म को महत्व देते हुए संत की उपाधि पाई। उन्होंने संत रविदास के पदचिन्हों पर चलने के साथ साथ सभी से कर्मयोगी बनने के लिए कहा। इस अवसर पर संतोष सिंह पूर्व प्रधान, जियालाल, हरिकेश, रामलाल, रामछिटान, रामू, दयाराम, रामलखन, विनोद, लवलेश, दीपू, राजकरन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Click