श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज में मनाई गई मां श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि।
कार्यक्रम में सम्मानित हुईं विद्यालय की मेधावी बालिकाएं।
पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव के संघर्षों में मां श्यामकली का अहम योगदान रहा है। राजनीति के कठिन दौर में भी माताजी ने हमेशा बाबूजी का साथ दिया था। आज राजनीति के जिस मुकाम पर सेन परिवार है वह हमारे पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव व माता श्याम कली के संघर्षों की देन है।उक्त बातें पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मां श्यामकली की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू जी व माताजी ने कभी भी राजनीतिक कठिनाइयों के दौर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।फैजाबाद से तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धर्मपत्नी स्व श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल अंक पाने वाली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दू सेन यादव व ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में सबसे पहले गायत्री परिवार द्वारा हवन पूजन किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव, सपा नेता आनंद सिंह मिंटू, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह बब्बू सिंह, प्रबंधक उद्धव प्रताप, बंसराज यादव, राम निहाल यादव, किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के प्रधानाचार्य रामकृपाल, राम सिंह, श्याम कली बालिका इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, एस एम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व बालक बालिकाओं ने मां श्याम कली की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हाई स्कूल की सेजल पुत्री दिनेश कुमार, शिखा पुत्री देशराज, खुशबू पुत्री उदयराज इंटरमीडिएट की खुशबू पुत्री रमाशंकर, स्वाति पांडे पुत्री सुधाकर व नेहा पुत्री शिव कुमार को सम्मानित किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामचरण यादव व संचालन धर्मपाल यादव ने किया।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
राजनीति के जिस मुकाम पर हूं पिता व माता के संघर्षों की देन—- आनंद सेन
Click