–गंदगी के अंबार के बीच कोरोना से कैसे हम जंग जीतेंगे,
वाराणसी: राजातालाब (04/06/2021) भयावह रूप धारण कर रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बारिश के बाद इन दिनों में गंदगी की दुर्गंध राजातालाब बाजारवासियों को डरा रही है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद नालियाँ जाम होने से कई जगहों पर अवजल जमा है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं, जो बीमारी का कारण बन सकते हैं। वही ग्राम पंचायत गाँव को स्वच्छ रखने में फिसड़डी साबित हो रही है। राजातालाब में जगह-जगह गंदगी का अंबार और उसकी सडांध कोरोना काल में यहाँ के लिए खतरनाक हो सकती है। बाज़ारवासी गंदगी और जलजमाव के बीच कोरोना के भय से दिन काट रहे हैं। जलजमाव वाले हिस्सों में गंदगी बदबू फैला रहा है। जगह-जगह गंदगी कचरा से पटा नजर आ रहा है। एक तरफ राजातालाब के हर मोड़ पर कोरोना का साया है, वहीं दूसरी तरफ बजबजाती गंदगी संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है। यहाँ कई जगहों पर गंदगी पसरी है। नालियां भी जाम रहने के कारण कचरों से भरी पड़ी है। गंदगी के कारण दुर्गंध से भी लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। यहां गंदगी के अंबार के बीच कोरोना से जंग लड़ने की सरकारी अमले कि ऐसी ही तैयारी की जा रही है।
स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने शुक्रवार को यहाँ की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कहीं सड़कों पर कचरा पसरा मिला, तो कहीं अवजल का जमाव, प्राय: सभी नालियां जाम मिलीं। पुरानी पुलिस चौकी के पीछे संगम तालाब, पंचक्रोशी- जक्खिनी रोड गल्ला मंडी के पास, पशु अस्पताल के पास, कचनार, रथयात्रा मार्ग, रानी बाजार, चौराहे सहित अन्य स्थानों पर कचरे का अंबार देखने को मिला। इन जगहों पर डस्टबिन भी गायब है, जिस कारण लोग सड़कों पर यहाँ वहाँ कचरा फेंक रहे हैं। राजकुमार ने संवाददाताओं से बताया की गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने से लोग परेशान हैं। गंदे पानी से उठ रही बदबू और मच्छरों के बीच लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। लंबे समय से इलाके में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं, गलियों, सड़को और नाले में गंदा पानी जमा होने से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लेने से कोरोना संक्रमण अधिक घातक हो सकता है। सफाई के नाम पर लूट मची है।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
वाराणसी