राजातालाब को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारी, व्यापारी, समाजसेवी, सफ़ाईकर्मी मिलकर चलाएंगे सफाई अभियान

77

वाराणसी। राजातालाब, क्षेत्र के कचनार ग्राम पंचायत भवन पर शुक्रवार को ब्लाक कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, सफ़ाई कर्मियों सहित आम लोगों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सब ने मिलकर राजातालाब क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि, सब मिलकर बाजार में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि, पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, सरकार द्वारा लाखों, करोड़ों रुपये स्वच्छता पर खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अभियान सफल नही हो पा रहा है। यही स्थिति राजातालाब की है।

बाजार में बहुत ज्यादा गंदगी हो रही है। जिस कारण स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग साफ-सफाई पर सवाल उठाते हैं। राजातालाब को स्वच्छ बनाने के लिए हम सबको आगे होना होगा। बाजार में फैली गंदगी से लोग कई प्रकार की बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर बाजार में सफाई अभियान चलाएंगे।

समाजसेवियों ने कहा कि, पंचायत विभाग एवं आमजन सहित व्यापारियों का सहयोग लेकर हम राजातालाब को जिले नही बल्कि प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाएंगे। खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल ने लोगों से सामूहिक प्रयास से राजातालाब को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आने को कहा और बाजार में राजमार्ग और विभिन्न सड़को के दोनों ओर जल्द डस्ट बीन लगवाए जाएँगे, चलाए जाने वाले इस स्वच्छता अभियान में व्यापारी, समाजसेवी, ग्राम पंचायत के कर्मचारी सहयोग करेंगे।

सफाई अभियान की शुरूआत कस्बे के राजमार्ग से की जाएगी। जो पंचक्रोशी मार्ग, रथयात्रा मार्ग, जंसा मार्ग तक सतत सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा इसके लिए सबकी सहमति से ग्रामीणों से न्यूनतम शुल्क लेकर पाँच सफ़ाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर इनके वेतन का इंतज़ाम आपसी सहयोग से किया जाएगा।

जब तक राजातालाब क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिलता है तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगा। इस अभियान की पूरी रोड मैप व्यापारियों के साथ आगामी दिनों में सर्व सहमति लेकर तैयार किया जाएगा।

दूसरी बैठक सोमवार को रानी बाज़ार गाँव के पंचायत भवन पर रखा गया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, ग्राम कचनार प्रधान उर्मिला देवी, रानी बाज़ार प्रधान अनिल मोदनवाल, बीरभानपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार, भिखारीपुर ग्राम प्रधान राम शरन यादव, एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, सचिव दीपक शर्मा, हिमाद्री ट्रस्ट के प्रमुख राजकुमार गुप्ता, व्यापारी संगठन के दीलिप स्वर्णकार, दीलिप विश्वकर्मा, रामसेवक चौहान, आशीष मोदनवाल, सुरेश शर्मा, राजेंद्र सोनकर, चंदन आदि लोग उपस्थित थे।

राजकुमार गुप्ता

Click