संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा- राजकुमार गुप्ता
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
वाराणसी: रोहनिया/ राजातालाब पंचकोशी मार्ग पर मानक के विपरीत बनाए गए सड़क और अधूरे नाले के कारण रोजाना हो रही दुर्घटनाएं और कोरोनावायरस संकट के दौर में संचारी रोग पनपने का भी डर है।
राजातालाब निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि एक साल से उक्त रोड के किनारे पहले से निर्मित सीवर लाइन व जल निगम की पाइप लाइन को तोड़ते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाला का निर्माण कराया है जो आज तक अधूरा है खुला है जिस कारण रोजाना दुर्घटना हो रही है नाले के गड्ढों में कूड़े कचरे अवजल के कारण बीमारियां पनप रही है महामारी फैलने का डर है। बारिश के बाद यहां के निवासी और दुकानदारों के घरों में पानी चला जा रहा है लोगों को भारी क्षति हो रही है यहां के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है राजातालाब पुरानी पुलिस चौकी से रानी बाजार लगभग 500 मीटर के बीच पंचकोशी मार्ग और नाले की स्थिति बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे हुए हैं। पीडब्ल्यूडी सीसी रोड निर्माण के बाद इन गड्ढों को ठीक करने का दावा किया था लेकिन अब तक यह ठीक नहीं हुए।
इस बाबत राजकुमार गुप्ता ने कई बार पीडब्ल्यूडी जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी बीडीओ सहित आला अधिकारियों और पीएम मोदी सीएम योगी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन संबंधित विभागों द्वारा जानबूझकर गलत भ्रामक आख्या प्रस्तुत करके लगातार गुमराह किया जा रहा है समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया। जिससे यहां के लोग क्षुब्ध व व्यथित हैं अब संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पूरा मन बना लिया है।