राजातालाब में 27 लाख की लागत से होगा नाला निर्माण

51

बारिश के सीजन में जलभराव से मिलेगी मुक्ति
आराजीलाइन ब्लाक प्रमुख ने किया भूमि पूजन

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के कचनार, रानी बाज़ार गाँव में मानसून आने पर बारिश से सैकड़ों घर जलभराव की गिरफ्त में आ जाते थे। बारिश के सीजन से पहले नाला निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है।

राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग से कचनार गाँव के दलित बस्ती होकर भिखारीपुर गाँव के बाहा तक नाले का निर्माण 27 लाख रुपए की लागत से होने जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र पंचायत आराजीलाईन से 27 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इस नाला निर्माण को लेकर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया है।

प्रमुख प्रतिनिधि ने नाला निर्माण के भूमि पूजन के दौरान निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत भी दी है कि बरसात का मौसम आने से पहले नाला निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद आराजीलाईन ब्लाक के अफसरों को हिदायत दी गई है कि गर्मी के सीजन में क्षेत्र के सभी नालों की साफ सफाई कराई जाए। बंद नालों को खुलवाया जाए जिससे बारिश शुरू हो तो लोगों के घरों में पानी न भरे।

प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल ने भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने क्षेत्र की वर्षों पुरानी व गड्ढों वाली विभिन्न मार्ग जो कभी बनी ही नहीं थी उन्हें इंटरलॉकिंग कराने का कार्य किया, जिससे क्षेत्र की रूपरेखा बदल सके उसकी तस्वीर बदल सके।

भूमिपूजन कार्यक्रम में डा. महेंद्र सिंह पटेल, ग्राम प्रधान कचनार उर्मिला देवी, रानी बाज़ार प्रधान अनिल मोदनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य टिंकू मोदनवाल, आशीष मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता, महँगू पटेल, सुरेंद्र कुमार, राम सेवक चौहान, पारस चौहान, राजेंद्र सोनकर, राजा मोदनवाल, गोविंद, खरगू सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता

Click