राजातालाब सब्ज़ी मंडी में लगी आग से अढ़तियों को भारी नुकसान, मुकदमा दर्ज

12

वाराणसी राजातालाब। राजातालाब सब्ज़ी मंडी में रविवार की रात आग लगने से आधा दर्जन अढ़तियों के आढ़त सब्ज़ियों की दुकान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने राजातालाब पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कचनार गाँव निवासी व्यापारी श्रवण कुमार राय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 जून को रात 11 बजे आग लगने से आधा दर्जन अढ़तियो के आढ़त में रखें सब्ज़ियाँ सहित अन्य वस्तु जल गया। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों और फ़ायर ब्रिगेड ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और शेष दुकानों को जलने से बचाया। पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित दुकानदारों ने सहायता की लगाई गुहार

सब्जी व्यवसायियों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई। बताया कि पूरी पूंजी जलकर राख हो गया। पीड़ित सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि आखिर सहायता कैसे मिलेगी। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सब्जी बेचकर बाल बच्चों का परवरिश करते थे। घरों के चूल्हे बंद हो गए हैं। कमाते थे तो खाते थे। आग लगने के कारणों की जांच करने की मांग रखी।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click