अश्व पर सवार विशेष कद-काठी की बनी आदमकद प्रतिमा देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग।
जगतपुर, रायबरेली, राना पार्क पहुंची 1857 महासंग्राम के क्रांतिकारी सेनानायक राना बेनी माधव सिंह की अश्व पर सवार आदम कद प्रतिमा।
सोमवार को सुबह से ही कारीगरों द्वारा कवायद तेज कर दी गई प्रतिमा के साथ आए कारीगरों ने अपने हिसाब से प्रतिमा को उतारा और व्यवस्थित किया प्रतिमा ट्रक द्वारा राना पार्क पहुंची जहां हाइड्रा के माध्यम से प्लेटफार्म पर विराजित की गई।
यह प्रतिमा विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित विशेष मेटल तकनीक से बनाई गई है। इतनी रौबदार की राना बेनी माधव सिंह साहब की साफ तस्वीर जैसे सामने प्रकट हो जा रही हो।
राना बेनी माधव सिंह समिति शंकरपुर के अध्यक्ष श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह सभी के प्रयासों का सकारात्मक रूप है जिसमें सभी की भावनाएं समाहित है समिति के संयोजक डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कारीगरों द्वारा शेष बचा कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाने पर जल्द ही प्रतिमा के अनावरण की तिथि घोषित की जाएगी। इस मौके पर सभी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव