राना समिति शंकरपुर के सराहनीय कार्य

8

… अवध मा राना भयो मरदाना, की स्मृतियों को संजोने की पहल शुरू, गांव गांव जाकर मांगा जनसहयोग

जगतपुर, रायबरेली ,  1857 प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राना बेनी माधव सिंह की स्मृतियों को संजोने एवं जीवंत बनाए रखने के लिए राना समिति शंकरपुर अवध मा राना भयो मरदाना मंगलवार को ब्लॉक जगतपुर , दीनशाहगौरा क्षेत्र में बैसवारा के गांव-गांव में भ्रमण और जन सम्पर्क अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य राना भयो मरदाना की स्मृतियों को संजोने और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने एवं जन जागरूकता फैलाने के लिए समिति के अध्यक्ष हरिचंद्र बहादुर सिंह, संरक्षक अकबाल बहादुर सिंह, विधिक सलाहकार एडवोकेट अजयपाल सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान और हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर संयोजक डा. आजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया।  समिति के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर जन सहयोग मांगा और राना भयो मरदाना की विरासत को जीवित रखने के लिए समर्थन जुटाया,  उत्साहवर्धन और जन सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

बताते चलें कि यह अनूठी पहल राना भयो मरदाना की विरासत को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और आने वाली पीढ़ियों को उनकी शहादत की कहानी से प्रेरित करेगी। अवध मा राना भयो मरदाना…. जनसम्पर्क के क्रम मे समिति ने जनस्पर्क सहयोगी भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान बेहीखोर सुरेंद्र सिंह के आवास पर बैठक किया। प्राथमिक शिक्षक संघ दीनशाह गौरा के लगातार चार बार अध्यक्ष रहे शिक्षक नेता गणेश बक्श सिंह के निवास गांव बादीपुर थुलरई, एवं समिति के सहयोगी संदीप सिंह (आईएएस) के पैतृक आवास ग्राम बादीपुर थुलरई में उनके पिता शिक्षक विजयपाल सिंह व उनके बड़े भाई प्रवक्ता कुलदीप सिंह राजू के साथ परिचर्चा गोष्ठी हुई।

दोपहर दो बजे ग्राम गौरा खसपरी प्राथमिक शिक्षक संघ दीनशाह गौरा के कार्यकारी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर कमलेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह समिति के सहयोगी फौजी शशिधर शरण सिंह, शिक्षक त्रिलोकी शरण सिंह के यहां परिचर्चा गोष्ठी में लोग सम्मिलित हुए। इसके अलावा पूरे इच्छा सिंह गांव में सुरेंद्र ग्राम पुरे नब्बा सिंह पुष्कर सिंह, हिमकर सिंह और गांव जलालपुरधई में शिक्षक गजराज सिह, उसरी गांव में आशीष सिंह, ग्राम पयागपुर में रमन सिंह, प्रधान हितेंद्र सिंह बिन्नू, के अलावा सवा तीन बजे गदागंज विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रभात सिंह के यहां चर्चा एवं गोष्ठी संपन्न हुई।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

Click