रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान
अयोध्या – अयोध्या में रानी पद्मावती के बलिदान दिवस पर मित्र मंच की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।अयोध्या में 16 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। इस मौके पर मित्र मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ साधु संत और स्थानीय लोगों ने रानी पद्मावती को नमन किया।देवकाली ओवर ब्रिज के नीचे मित्र मंच की ओर रानी पद्मावती के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया।मित्र मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्साह में एक साथ 16 हजार दीये जलाए।शहर के देवकाली ओवर ब्रिज के नीचे दीपदान कर रानी पद्मावती को श्रद्धांजलि दी गई।दीपदान कार्यक्रम में पहुंचे दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास ने कहा कि भारतीय नारियों के सम्मान में 16000 वीरांगनाओं के साथ रानी पद्मावती का जौहर भारतीय नारियों के लिए आदर्श स्थापित करता है।भारत में नारियों ने ऐसे कार्य किए हैं, जिससे देश का सिर ऊंचा हुआ है। उनके बलिदान दिवस पर अयोध्या वासी और संत समाज उन्हें नमन करता है।इस अवसर पर मित्र मंच के प्रमुख शरद पाठक ने कहा कि रानी पद्मावती ने भारत की नारियों के सम्मान में अपना बलिदान दिया. मुगलों के सामने उन्होंने घुटने नहीं टेके. भारत की नारियों सम्मान में रानी पद्मावती ने 16000 वीरांगनाओं के साथ जौहर कर 26 अगस्त 1303 को सिद्ध कर दिया था कि भारतीय नारियां अपने सम्मान और देश की शान में शहीद होना स्वीकार कर सकती हैं।