रामकुंड गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व

21

महोबा , गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली में स्थित श्री रामकुंड गौशाला में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां गौ माता की सेवा करने वाले नगर के गौ सेवकों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नगर क्षेत्र में श्री राम कुंड गौशाला संचालित हो रही है। वहीं पर श्री हनुमान जी महाराज का प्राचीन स्थान है उनके दिव्य दरबार में भक्तगण पहुंचकर प्रभु तथा गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं सोमवार के रोज श्री रामकुंड गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के माता-पिता शीला हरपाल सिंह चंदेल ने गौशाला पहुंचकर गौ माता की आरती करके फूल माला पहनाकर गुड के लड्डू तथा फल खिलाकर गौ माता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया वहीं सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने भी गौ माता की आरती उतार कर गौ माता के चरण स्पर्श कर सदैव स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गौ भक्तों द्वारा बताया जाता है कि गाय की सेवा करने से बहुत ही पूर्ण लाभ मिलता गोमूत्र दूध दही घी आदि के सेवन से मानव के शरीर में उत्पन्न हो रही बीमारियों से राहत मिलती है घर के आंगन तथा दरवाजे मैं गौ के गोबर लेपन करने से बहुत ही ऊर्जा मिलती है इसके ऊपर से निकलने पर शरीर के कीटाणु नष्ट होते हैं जो कि यह डिटाल का काम करता है जब मानव का आखिरी समय स्वर्गवास हो जाने पर गौदान कराया जाता है तथा दीपावली के दूसरे दिन जब मोहनिया मौन चराते हैं तो शाम के समय गौ माता के चरण स्पर्श कर हरा चारा खिलाकर अपना व्रत खोलते हैं गाय हिंदू समाज के लिए अत्यंत पूजनीय है इसकी सेवा व सुरक्षा करना मानव समाज का परम कर्तव्य गोपाष्टमी के दिन गौशाला में महिलाओं पुरुषों द्वारा भजन कीर्तन कर इस पर्व को धूमधाम से मनाया और विधि विधान से गौ माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार में सुख समृद्धि स्थापित रहने के लिए गौ माता से आशीर्वाद प्रदान किया एवं आए हुए भक्तगणों के लिए भंडारा का आयोजन रखा गया जहां सभी आमजन मानस व भक्तगणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा राजा चौहान ओमप्रकाश परिहार तारा पाट कार मुन्ना चौरसिया राकेश सिंह धीरेंद्र सिंह चौहान केदारनाथ गुप्ता शिवकुमार त्रिपाठी विनोद मिश्रा साहब सिंह राधे लाल गुप्ता शिव प्रताप सिंह भदौरिया देवदत्त त्रिपाठी के अलावा काफी संख्या में महिलाएं पुरुष वा गौ भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click