रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान
अयोध्या – अयोध्या बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे। आरजेबी सलाहकार ने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि के सभी सुरक्षा पॉइंट्स का निरीक्षण किया। 1 घंटे परिसर में घूमने के बाद उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की। राजस्थान कैडर के आईपीएस बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा को राम जन्मभूमि परिसर का सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। बीएसएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल केके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 साल तक सुरक्षा इंचार्ज थे। इससे पहले वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सुरक्षा प्रमुख रह चुके हैं. करीब एक घंटे तक गहनता से राम जन्म भूमि के सभी सुरक्षा पॉइंट्स का निरीक्षण करने के बाद श्री राम मंदिर निर्माण कार्यशाला पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए रखे गए तरह से गए पत्थरों की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आईजी मौजूद रहे। आरजेबी सुरक्षा सलाहकार राम जन्म भूमि के सुरक्षा पॉइंट्स का निरीक्षण करने के बाद कारसेवक पुरम पहुंचकर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से मुलाकात की। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य व डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अनुरोध पर आरजेबी सुरक्षा सलाहकार अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण के दौरान और निर्माण पूरा होने के बाद पूरे 70 एकड़ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह निरीक्षण किया है। वहीं यह चर्चा है कि 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है। भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकता।