राममिलन की हत्या के बाद फिर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष … तीन के सिर फटे

13

कुलपहाड ( महोबा ) । ग्राम भटेवरा खुर्द में युवक राममिलन की हत्या के एक माह बाद फिर दोनों रंजिश पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जमकर चले लाठियों , कुल्हाड़ी व फरसे में एक ही पक्ष के तीन लोगों के सिर फट गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया ‌।

कोतवाली के निकटवर्ती ग्राम भटेवरा के ग्राम प्रधान गौरी शंकर प्रजापति का भतीजा राममिलन ( 22 वर्ष) पुत्र देवकीनंदन प्रजापति विगत 29 अगस्त की रात्रि से घर से गायब हो गया था । जिसकी हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया गया था जो 5 सितम्बर को गांव के पास के ही एक खेत के कुएं में उतराता हुआ मिला था मृतक के पिता ने गांव की ही पूजा पुत्री बाबूलाल, उमा पत्नी बाबूलाल, सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में सौंपी गई थी लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में सिर्फ चार लोगों को ही दोषी माना और उन्हें जेल भेज दिया था। तभी से मृतक के परिजनों में दोषी परिवार सहित पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त था।

हत्यारोपी पूजा पुत्री बाबूलाल के मामा व उसकी बुआ का लड़का मंगलवार को खेत में बुवी मूंगफली की फसल पककर तैयार हो जाने पर उसे उखड़वाने में सहयोग करने के लिए गांव भटेवरा खुर्द पहुंचे तो दूसरे पक्ष मृतक के परिजनों से कहा सुनी हो जाने पर दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के 3 लोगों को जो गम्भीर रूप से घायल हुए थे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया । पप्पू निवासी पहाड़ी ने 4 लोगो के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में तहरीर दी जिसके आधार पर धनीराम, घनश्याम, रघुबीर, श्याममिलन, के खिलाफ 323,504,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Click